लॉकडाउन के बीच पंजाब में इस एप ने पहुंचाई लोगों के घरों तक मदद, जानें फीचर्स

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में रह रहें देशवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में खाने-पीने की दिक्कतें सामने आ रही हैं. दुकानें बंद हो जाने के कारण लोगों के घरों में राशन की कमी और लाने-ले जाने की वजह से लोगों को प्राब्लम हो रही है. सरकार ने भी स्विगी, जोमैटो, अमेजन और फ्लिपकार्ट को डिलीवरी की अनुमति दे दी है.

 

टेक

इसी बीच HUMhain नाम एक मोबाइल एप पंजाब में काफी लोकप्रिय हो रहा है। लॉकडाउन के बीच लुधियाना में ‘हम हैं’ एप से घर-घर लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है, हालांकि ‘हम हैं’ एप पिछले पांच साल से डिलीवरी दे रहा है लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी डिलीवरी में 10 गुना इजाफा हुआ है। हम हैं एप हर डिलीवरी के लिए अलग से 100 रुपये लेता है।

 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया मोबाइल सिम कंपनियों से अपील, एक महीने के लिए कर दें इनकमिंग-आउटगोइंग कॉल मुफ्त

हम हैं एप के फीचर्स
सबसे पहले आपको बता दें कि हम हैं एप की सेवा फिलहाल लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और चंडीगढ़ में ही उपलब्ध है। गूगल प्ले-स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक हम हैं एप से आप को भी चीज मंगवा सकते है। खास बात यह है कि ऑर्डर के बाद अधिकतम 45 मिनट में डिलीवरी हो जाएगी।

एप को डाउनलोड करने के बाद आपको मोबाइल और ई-मेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद एक पासवर्ड भी बनाना होगा। इसके बाद आप अपनी जरूरत के सामान को ऑर्डर कर सकेंगे।

LIVE TV