लॉकडाउन के बाद शराब, गुटखा की दुकानें खुलने पर गुस्साईं रवीना टंडन, कहा- खुशी मनाओ…

देश में कोरोना से पैदा हुई स्थिति के कारण लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. अबतक देश में 39 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित  हो चुके हैं और 1223 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने कुछ गाइडलाइंस के साथ 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इन गाइडलाइंस में अर्थव्यवस्था को हिलता देख  सरकार ने शराब और पान की दुकानों का खुलना भी शामिल  किया है. लेकिन सरकार के इस फैसले से कुछ लोग खुश नहीं हैं.

रवीना

 

 

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन इस फैसले से खासा नाराज हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है। रवीना ने समाचार एजेंसी ANI के उस ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमें शराब की दुकानों को खोले जाने की अनुमति के बारे में बताया गया है।

भारत में तेजी से फैल रहा है कोरोना 12 घंटे में हुई 78 मौतें, 2204 आए नए मामले

रवीना ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘पान/गुटखा की दुकानों के लिए खुशी मनाओ। बहुत अच्छा, थूकना फिर से शुरू किया जाएगा। कमाल है। रवीना के ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

 

रवीना के अलावा जावेद अख्तर ने भी इस फैसले पर एतराज जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने से विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे। ऐसे किसी भी मामले में सभी सर्वेक्षणों के अनुसार आजकल घरेलू हिंसा काफी हद तक बढ़ गई है। वहीं, शराब बच्चों और औरतों के लिए इन दिनों को और भी ज्यादा खतरनाक बना देगी।’

 

गौरतलब है कि ग्रीन जोन में खुलने वाली इन शराब की दुकानों पर खरीददारों को छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। इसके साथ ही दुकान पर एक समय में पांच से अधिक लोग खड़े नहीं हो सकेंगे।

 

LIVE TV