लॉकडाउन की वजह से अक्षय तृतीया के शुभ दिन भी पसरेगा सन्नाटा!

अक्षय तृतीया पर कोई भी शुभ काम करना बड़ा अच्छा माना जाता है। लोग इस दिन विवाह करने को भी काफी महत्व देते हैं। हर साल इस  दिन दुकानों पर सोना, वाहन खरीदने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ती है। लेकिन इस साल कोरोना की वजह से सबकुछ बंद है।

अक्षय तृतीया

दरअसल, 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, लेकिन लॉकडाउन के कारण इस बार गोल्ड ज्वेलरी रिटेल इंडस्ट्री के लिए अक्षय तृतीया बिल्कुल फीकी रहने वाली है. पहली बार ऐसा हो रहा है कि अक्षय तृतीया के मौके शादियां नहीं हो रही हैं, और ज्वेलरी की दुकानों पर ताला लटका हुआ है.

… क्या 3 मई के बाद कुछ छूट के साथ खोल दिया जाएगा लॉकडाउन! आज होगी बैठक

हालांकि सोने की कीमतों में उछाल की वजह से भी फिजिकली सोने के कारोबार पर असर पड़ा है. लेकिन अक्षय तृतीया और शादियों के सीजन में ज्वेलरी की डिमांड बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन अब ऐसा होने वाला नहीं है. लेकिन अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का मन बना लिया है तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

 

LIVE TV