इस दिन भारत में लॉन्च होगी Mahindra XUV300, सबसे अलग है इसकी खासियत

नई दिल्ली। Mahindra XUV300 का नया वर्जन भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। बता दें नई सबकॉम्पैक्ट SUV को महिंद्रा अगले महीने यानी की 14 फरवरी को लॉन्च करेगी। हाल ही में भारत की दिग्गज निर्माता ने अपनी XUV300 को आधिकारिक रूप से पेश किया था।

Mahindra XUV300,

इसके साथ ही Mahindra XUV 300 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। महिन्द्रा ने XUV 300 के लिए अपने डीलर्स को ट्रेनिंग दी है। यह ट्रेनिंग इस महीने की आखिर तक चलेगी। XUV 300 को ग्राहक 20 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं। वही उम्मीद की जा रही है कि Mahindra XUV 300 की कीमत 8 लाख से 12 लाख रुपये के बीच होगी। बताया जा रहा है कि Mahindra XUV300 चार वेरिएंट्स में लॉन्च होगी। इनमें W4, W6, W8 और W8(O) शामिल है।

संभावित फीचर्स

इस SUV में चार पावर वाली खिड़कियों के साथ सभी पहियों के लिए डिस्क ब्रेक्स, 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS और नए LED टेल लैप्स दिए जाएंगे। वहीं, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल की बात की जाए तो इसमें रियर पार्किंग सेंसर्स, 7 एयरबैग्स, टचस्क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्ट यूएनआई और ड्यूल-जोन ऑटोनमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

वहीं इससे पहले कंपनी ने कहा था Mahindra XUV300 पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें बेस्ट-इन-क्लास टॉर्क आउपुट्स मिलेगा, लेकिन अब कंपनी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए मोटर्स के आउटपुट्स पर से पर्दा हटा दिया है। पेट्रोल इंजन में 200 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा, जो Maruti Vitara Brezza के डीजल वेरिएंट के बराबर है।

साथ ही डीजल मोटर 300 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा, जो Hyundai Creta के 1.6 लीटर वाले डीजल इंजन से ज्यागा होगा। बता दें कि Hyundai Creta के डीजल वेरिएंट में 260 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। यही इंजन Marazzo में दिया गया है, जो 300 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। अभी कंपनी केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प देगी। हालांकि, बाद में कंपनी AMT विकल्प भी उपलब्ध करा सकती है।

एक ऐसी जगह जहाँ गायों के बदले मिलते हैं हथियार, लेकिन यहाँ जा सकती है आपकी जान…

पेट्रोल इंजन वेरिएंट की बात करें तो 1.2-लीटर का मोटर मिलेगा, जो 100PS का मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसमें कंपनी AMT का भी विकल्प दे सकती है। Mahindra XUV300 के किसी भी वेरिएंट में 4-व्हील ड्राइव सेटअप का विकल्प नहीं मिलेगा।

LIVE TV