लेफ्टिनेंट बनकर घर आए सूरज का हुआ जोरदार स्वागत, युवाओं को दिया ये खास संदेश

फर्रुखाबाद जिले में मोहम्मदाबाद ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम ईसेपुर का बेटा सूरज राठौर सेना में लेफ्टिनेंट बन कर जिले का नाम रोशन किया है| उसके घर पहुंचने पर फर्रुखाबाद के लोग खुशी से झूम उठे| बेटा घर आया तो परिजनों ने उसका जोरदार स्वागत किया| परिजनों और शुभचिंतक उसे बधाई देने पहुंच रहे हैं| घर पहुंचने के बाद सूरज ने माता-पिता का आशीर्वाद लिया|

सूरज ने जिले का नाम रोशन कर दिया है| वह सेना में लेफ्टिनेंट बन कर जिले में पहुंचा और लोगों ने उसे हाथों हाथ लिया और बधाई देने का तांता लगा हुआ है| दरअसल मोहम्दाबाद के ईसेपुर निवासी सुनील सिंह राठौर जो कि सेना में सिपाही थे और वर्तमान में आर्मी में कार्यरत हैं जो कि फतेहगढ़ के मोहल्ला पर दुर्गा कॉलोनी में रहते हैं| उनके इकलौते पुत्र सूरज प्रताप सिंह ने 3 दिन पहले ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी गया में ट्रेनिंग पासिंग आउट परेड में भाग लेने के बाद लेफ्टिनेंट बन गए| सूरज सिंह जब अपने घर पहुंचे तो परिवार के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया साथ ही आसपास के लोग भी सूरज को बधाई देने उसके घर पहुंच रहे हैं| सूरज ने प्रारंभिक शिक्षा फतेहगढ़ के आर्मी स्कूल से प्राप्त की हाई स्कूल 2015 में और इंटरमीडिएट 2017 में पास करने के बाद पहली बार ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में गया| 2018 में ही सेना में चयनित हो गए और प्रशिक्षण पूरा करने के बाद लेफ्टिनेंट हासिल किया उन्हें इस समय ई एम ए इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग में भेजा गया है|
वहीं पिता सुनील प्रताप सिंह और माता रजनी सिंह ने बताया कि उसकी रूचि शुरू से ही सेना में जाने की थी और उसने कठिन परिश्रम कर यह मुकाम हासिल किया है.उन्होंने बताया कि अच्छा लगता है सूरज देश की सेवा करेगा इससे ज्यादा माता-पिता के लिए खुशी की क्या बात होगी|

सूरज ने बताया कि मेरी इंट्री आर्मी में 4 साल पहले हुई थी लेफ्टिनेंट बनने के बाद जब घर पर आया तो लोगों ने मुझे बधाई दे रहे हैं। उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए बताया कि ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें। मेरे पिताजी भी सेना में हैं बचपन से ही उनको देखता था|
(इनपुट- दिलीप कटियार)

LIVE TV