लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, किसान से मांगे 500 रूपये

Report:- Amit Bhargava/MATHURA

 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लाख कोशिशों के बाद भी भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. अधिकारी खुले में रिश्वत ले रहे हैं, लेकिन ऐसे कर्मचारियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है. ऐसा ही मामला छाता तहसील का है. जिसमें खुलेआम राजस्व विभाग के कर्मचारी रिश्वत ले रहे हैं.

लेखपाल गिरफ्तार

प्रशासन द्वारा उन पर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही पैगांव गांव पर तैनात राजस्व विभाग से लेखपाल चंद्रपाल से जब भी कोई किसान अपने खेत की खसरा बनवाने के लिए आता है तो वह उनसे महज 500 मांगता है.

सियाचिन में तैनात इस जवान की तबियत खराब होने से हुए मौत

अन्यथा वह खसरा बनाकर नहीं देता मजबूरन किसान को ऐसे लेखपाल को सेवा शुल्क देना ही पड़ता है.

आज इसका एक वीडियो भी क्षेत्र में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन अभी तक लेखपाल चंद्रपाल पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं हो पाई है.

LIVE TV