लूलिया ने सलमान को दी ‘दूसरी’ गर्लफ्रेंड की इजाजत
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की गर्लफ्रेंड को आये दिन किसी न किसी एक्ट्रेस को लेकर इनसेक्योरिटी होती है। वह हर समय सलमान पर अपनी नज़रें बनाई रहती हैं। लूलिया ने सलमान से डेज़ी शाह,ज़रीन खान से बात करने के लिए मना किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस से दूरी बनाई रहनी चाहिए। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप हैरान तो ज़रूर होंगे। दरअसल लूलिया ने सलमान से एक ऐसी एक्ट्रेस से बात करने के लिए मना नहीं किया है जिसके आप सभी दीवाने हैं।
लूलिया ने दी सलमान को इजाज़त
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की ‘कमली’ यानी कटरीना कैफ की। खबर है कि सलमान और कटरीना एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर जलवे बिखेरने आ रहे हैं। इस फिल्म को अली अब्बास जफ़र डायरेक्ट कर रहे हैं जिसका नाम है ‘टाइगर जिंदा है’।
मिली जानकारी के अनुसार, लूलिया इस वक्त रोमानिया में एन्जॉय कर रही हैं। इससे साफ़ है कि सलमान और कटरीना के साथ काम करने से लूलिया को ऐतराज़ नहीं है।
इतना ही नहीं, सलमान की गर्लफ्रेंड उनके घर बांद्रा में भी कटरीना से मिल चुकी हैं। उसके बाद लूलिया और कटरीना की मुलाक़ात सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई थी।
आपको बता दें कि ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान 70 साल के बूढ़े का किरदार निभाएंगे। वहीं, कटरीना उनकी लवर होंगी। इन दोनों के प्यार में दरार डालने के लिए एक हॉलीवुड एक्ट्रेस भी नज़र आएंगे जिसपर चर्चा ज़ारी है।
इस फिल्म से पहले सलमान और कटरीना एक ऐड में भी नज़र आएंगे।