अमेरिका ओपन : पेस व बोपन्ना हारे, सानिया की जीत

लिएंडर पेसन्यूयार्क| भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में खेले गए अपने मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इसी टूर्नामेंट के मिश्रित युगल वर्ग के मुकाबले में दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने जीत हासिल की।

लिएंडर पेस की हार

पेस और उनके जर्मन जोड़ीदार आंद्रे बेगेमान को शुक्रवार को हुए पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के स्टीफेन रॉबर्ट और इजरायल के डुडी सेला की जोड़ी से 6-2, 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।

टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में शुक्रवार को ही हुए एक अन्य मुकाबले में बोपन्ना और उनके डेनमार्क के जोड़ीदार फ्रेड्रिक नेल्सन को अमेरिका के ब्रायन बाकेर और न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल की जोड़ी से 6-2, 7-6 (5) से मात मिली।

अमेरिकी ओपन में शुक्रवार को हुए मिश्रित युगल वर्ग के मुकाबले में सानिया और उनके जोड़ीदार क्रोएशिया के इवान डोडिग ने अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और डोनल्य योंग की जोड़ी को 6-4, 6-4 से मात दी।

LIVE TV