लाहौर में सिख लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

लाहौर(पाकिस्तान) में स्थित ननकाना साहिब में एक सिख लड़की के साथ जो हुआ उसे जानकर हर किसी के मन में रोष व्याप्त है. बताया गया है कि पहले तो कई दिनों तक बदमाशों ने इस लड़की को गायब रखा. उसके बाद उसका जबरन बन्दूक की नोक पर धर्म परिवर्तन कराया गया. इसके बाद बताया जा रहा है कि उसका निकाह एक मुस्लिम के साथ करा दिया गया.बताया गया है कि लड़की का पिता भगवान सिंह गुरुद्वारा तंबू साहिब में ग्रंथी है.

pakistan-sikh-girl

लड़की के परिवार का कहना है कि यदि लड़की को रिहा नहीं किया गया तो वह पंजाब के राज्यपाल के घर के सामने खुद को आग के हवाले कर लेंगे। लड़की के भाई सुरिंदर सिंह ने कहा, ‘हमारे परिवार ने एक दुखद घटना देखी है जब कुछ गुंडे जबरदस्ती हमारे घर में घुसे और उन्होंने मेरी छोटी बेटी को अगवा कर लिया। उन्होंने उसे प्रताड़ित किया और जबरन उसे इस्लाम कबूल करवा लिया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन गए। हमने बहुत से वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन उन्होंने हमारी शिकायत नहीं सुनी। वह गुंडे दोबारा हमारे घर आए और हमें शिकायत वापस लेने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि यदि हम शिकायत वापस नहीं लेंगे तो वह हमसे भी जबरन इस्लाम कबूल करवा लेंगे।’ परिवार ने प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा से लड़की की सुरक्षित रिहाई की अपील की है।

लड़की के दूसरे भाई मनमोहन सिंह ने कहा, ‘गुंडों ने परिवार को धमकी दी थी कि यदि हम शिकायत वापस नहीं लेंगे तो वह हमें जान से मार देंगे। मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा से हमारी मदद करने की अपील की। इस घटना का असर करतारपुर कॉरिडोर पर पड़ सकता है।’ पाकिस्तान में मौजूद सिख समुदाय के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और उन्होंने ननकाना साहिब में इसे लेकर बैठक बुलाई है।

सिख समुदाय ने फैसला लिया है कि वह शुक्रवार को राज्यपाल के घर के बाहर उस समय प्रदर्शन करेंगे जब वहां करतारपुर कॉरिडोर को लेकर अतंरराष्ट्रीय कांफ्रेंस चल रही होगी।

शराबबंदी! हाईकोर्ट ने सरकार को दिए पॉलिसी बनाने का आदेश, सिर्फ 6 महीने का समय

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और अकाली दल ने नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने घटना की निंदा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को यह मुद्दा उठाने के लिए कहा है। पीड़िता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है जिसमें उसे जबरन इस्लाम कबूल करवायाकर उसका नाम आएशा रखा गया है। इसके बाद मौलवी ने एक मुस्लिम आदमी से उसकी शादी करवा दी।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाराजगी जताते हुए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

LIVE TV