रिलायंस को लावा ने दिया तगड़ा झटका… पेश किया 4जी सपोर्ट वाला फीचर फोन, जियो भी करेगा सपोर्ट

लावा 4जी कनेक्ट एम1लावा मोबाइल कंपनी ने 4जी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए एक ऐसा लेटेस्ट फीचर फोन लांच किया है जो 4जी सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी ने अपने इस हैंडसेट को लावा 4जी कनेक्ट एम1 नाम दिया है। फोन की ख़ास बात यह है कि इसमें वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर को सपोर्ट करेगा। यानी अब आप जियो सिम को भी इस हैंडसेट में इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि 4जी और वीओएलटीई तकनीक के साथ आने वाला यह भारत का पहला फीचर फोन है। इसे अपना बनाने के लिए आपको खर्च करने होंगे सिर्फ 3,333 रुपए।

लावा 4जी कनेक्ट एम1

बता दें रिलायंस जियो भी अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए करीब 1,500 रुपये का फ़ीचर फोन पेश करने के बारे में विचार कर रही है। इस बीच लावा मोबाइल्स अपने इस लेटेस्ट हैंडसेट को लांच कर रिलायंस को तगड़ा झटका दिया है।

लावा इंटरनेशनल के प्रोडक्ट हेड गौरव निगम ने लॉन्च पर कहा, “लावा में हमारी कोशिश प्रोडक्ट के साथ नए प्रयोग करने की होती है। लावा 4जी कनेक्ट एम1 इसी का नतीज़ा है। इस स्मार्ट फ़ीचर फोन के लॉन्च के साथ अब किफायती हैंडसेट पसंद करने वाले ग्राहक भी डिजिटल कंटेंट का लुत्फ उठा सकेंगे। साथ में डिजिटल ट्रांजेक्शन भी कर सकेंगे। इन यूज़र के पास इंटरनेट का भी एक्सेस होगा और सबसे मज़ेदार बात यह कि कीमत भी बहुत ज़्यादा नहीं है।”

लावा के इस फ़ीचर फोन की बैटरी 1750 एमएएच की है। 4जी वीओएलटीई के अलावा कनेक्टिविटी फ़ीचर में वायरलेस एफएम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हैं। 4जी के अलावा लावा का यह फोन 2जी वॉयस कॉलिंग और एज कनेक्टिविटी के साथ आता है। कंपनी ने बताया है कि लावा 4जी कनेक्ट एम1 फ़ीचर फोन में फेसबुक लाइट और मैसेजिंग एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होंगे। हैंडसेट में पॉलीकारबोनेट बॉडी है।

लावा 4जी कनेक्ट एम1 फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है। कंपनी ने इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम दिया है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है और यूज़र 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन में वीजीए कैमरा भी है जिससे आप ज़रूरत के वक्त पर कुछ तस्वीरें भी ले सकेंगे।

LIVE TV