मोदी के धमाके से चित हुए लालू, एक चिट्ठी ने खोल दिया कारनामों का काला चिट्ठा

लालू प्रसाद यादवपटना: लालू प्रसाद यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. एक चिट्ठी से खुलासा हुआ है कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) की डॉक्टरों की एक टीम देखभाल के लिए उनके घर पर तैनात की है।

लालू प्रसाद यादव पर आफत

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस साल मई में लालू यादव की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद आईजीआईएमएस के तीन डॉक्टर और दो नर्स की टीम को इलाज के लिए उनके घर भेजा गया। टीम ने नौ दिनों तक पूर्व सीएम की देखभाल की। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर डॉक्टरों की टीम को भेजा गया था।

इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा है कि इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में  पहले से ही मरीजों का भारी दबाव है. अस्पताल डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा है. ऐसे समय में लालू सरकारी खर्चे पर सरकारी डॉक्टरों से इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री को जनता की परवाह नहीं है।

वहीं, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) के सुप्रींडेंट ने सफाई दी है. मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि डॉक्टरों को आधिकारिक आदेश के कारण लालू यादव के घर पर तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव स्वास्थ्य मंत्री और इस इस्टीट्यूट (IGIMS) के चेयरमैन हैं, इसलिए उनके आदेश को प्राथमिकता दी गई है.

LIVE TV