‘लालू प्रसाद और उनके परिवार की संपत्ति की जांच कराएं नीतीश’

लालू प्रसादपटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बेनामी संपत्ति पर प्रहार किए जाने पर कहा है कि अगर वे सही मायने में बेनामी संपत्ति को बाहर लाना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें खुद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार सहित अपने पार्टी के विधायकों और सांसदों की संपत्ति की जांच करानी चाहिए।

पप्पू ने पटना में सोमवार को कहा, “नीतीश लगातार बेनामी संपत्ति पर प्रहार करने की बात कर रहे हैं। उन्हें खुद इसकी शुरूआत राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों तथा अपने विधायक और सांसद के साथ-साथ अपने अधिकारियों की संपत्ति का जांच कराने से करनी चाहिए।”

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे बयान देकर मुख्यमंत्री लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।

उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों तथा अपने विधायक और सांसद के साथ-साथ अपने अधिकारियों की संपत्ति की जांच कराने से उन्हें कौन रोक रहा है। ”

सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नोटबंदी के ठीक पूर्व भाजपा द्वारा विभिन्न जिलों में अपना कार्यालय खोले जाने के नाम पर खरीदी गई जमीन की भी जांच कराने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी का समर्थन करते हुए बेनामी संपत्ति पर प्रहार करने की बात कहते रहे हैं।

LIVE TV