लापता: एयर इंडिया की कर्मचारी 6 महीने से गायब, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग तो गयी ज्योतिष के पास!

सुलक्षणा नरूला. एयर इंडिया के कैटरिंग विभाग की मैनेजर थीं. अभी जनवरी में ही 58 साल की हुई हैं. और तभी रिटायर भी हुईं. इनके रिटायरमेंट के टाइम पर एयर इंडिया ने एक छोटा सा फंक्शन रखा था. लेकिन सुलक्षणा इस फंक्शन में नहीं पहुंच सकी थीं. क्यों? क्योंकि ये पिछले 6 महीनों से लापता हैं.

सुलक्षणा का केस इस वक्त दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास है. पिछले साल नवंबर में ही क्राइम ब्रांच के पास ये केस चला गया था. लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी सुलक्षणा का कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद पुलिस खुद ज्योतिषी के पास पहुंच गई.

हमने इस मामले में सुलक्षणा के बेटे अनुभव से बात की. अनुभव ने हमें बताया कि क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर विजय ने एक ज्योतिषी को सुलक्षणा और अपनी कुंडली दिखाई थी. पूछा था कि केस कब तक सॉल्व होगा.

ज्योतिषी ने उन्हें बताया था कि केस हल हो जाएगा और सुलक्षणा मिल जाएंगी. इसके लिए ज्योतिषी ने इंस्पेक्टर विजय को कुछ उपाय बताए थे. कहा था कि अगर सुलक्षणा के घरवाले ये उपाय करेंगे, तो वो मिल जाएंगी.

तमिलनाडु की एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार, इनके अन्दर है जज़्बा बड़े नेताओं से लड़ने का !

सुलक्षणा के परिवार वाले पूरी कोशिश कर रहे हैं उन्हें खोजने की. इसलिए जब इंस्पेक्टर विजय ने उन्हें ज्योतिषी का सुझाया उपाय बताया, तो घरवालों ने वो कर डाला. वो लोग दिल्ली के छतरपुर मंदिर गए, वहां जाकर उन्होंने पीले कपड़े पहनकर पूजा भी की.

वो सभी उपाय किए जो ज्योतिषी ने बताए थे. ये बात इस साल के मार्च महीने की है. हमने इस मामले में इंस्पेक्टर विजय से भी बात करने की कोशिश की. उन्हें कॉल लगाया, लेकिन उन्होंने पिक नहीं किया.

क्या है पूरा मामला?

सुलक्षणा का घर दिल्ली के पंडारा रोड पर है. जहां वो अपने परिवार के साथ रहती थीं. पिछले साल यानी साल 2018 में 30 सितंबर के दिन सुलक्षणा अपने घर से शाम के समय बाहर वॉक पर गईं. उनके तीन बेटे हैं. उन्होंने अपने एक बेटे को कहा कि वो पांच मिनट बाद उनका फोन लेकर नीचे आ जाए. उनका बेटा मां का फोन लेकर कुछ समय बाद नीचे गया.

तो देखा कि सुलक्षणा वहां नहीं थीं. आस-पास के इलाकों में उन्हें खोजा गया. लेकिन वो मिलीं नहीं. परिवार परेशान हो गया. पंडारा रोड के आस-पास के सभी इलाके छान मारे, रिश्तेदारों से कॉन्टैक्ट किया, लेकिन सुलक्षणा कहीं नहीं मिलीं. उसके बाद सुलक्षणा के परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

उनके बेटे का कहना है कि पुलिस सुलक्षणा को खोजने की ज्यादा कोशिश नहीं कर रही है. अपना 100 परसेंट नहीं दे रही है. परिवार वालों ने पहले लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. उसके बाद आईपीसी की धारा 365 के तहत किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया. घरवाले पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने ये मामला क्राइम ब्रांच को सौंपने की मांग की.

नवंबर में ये मामला दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. अभी ये केस उन्हीं के पास है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि हमने ज्योतिषी वाली बात और मामले की अपडेट जानने के लिए इंस्पेक्टर विजय को कॉल किया था, लेकिन उन्होंने पिक नहीं किया.

सुलक्षणा के बेटे अनुराज ने बताया कि पुलिस उनसे ये कहती है, कि हो सकता है कि सुलक्षणा अपने मन से किसी धार्मिक स्थल पर चली गई होंगी. या उनकी याददाश्त चली गई होगी, तो वो कहीं दूसरी जगह पहुंच गई हों. अनुराज पुलिस के इस स्टेटमेंट पर कहते हैं,

‘ऐसा कैसे हो सकता है कि मां अचानक से किसी धार्मिक स्थल पर पहुंच जाएं. वो एक दिन पहले तक ऑफिस गई हैं. अचानक से ऐसा हो ही नहीं सकता है कि उनका मन हो जाए, और वो कहीं और रहने चली जाएं.

पुलिस बस ठीक से इस मामले की जांच नहीं कर रही है. हम अपनी तरफ से भी पूरी कोशिश कर रहे हैं उन्हें खोजने की. बस एक बात की संतुष्टि होती है कि अभी तक हमें कोई नेगेटिव खबर नहीं मिली है, इसलिए हमें उम्मीद है कि मां मिल जाएंगी.’

खैर, इस वक्त सच तो ये है कि एक औरत जो 58 साल की है, लापता है. पिछले 6 महीनों से उसका परिवार बहुत परेशान है. उसका परिवार पूरी कोशिश कर रहा है उसे खोजने की. बेटे ने मोबाइल एप्लिकेशन भी बना लिया है.

फेसबुक पेज भी बना दिया गया है, ताकि वो मिल जाए. इसके अलावा सुलक्षणा के बेटों ने उनके पोस्टर्स बनवाकर भी जगह-जगह चिपकाए हैं. अभी भी उनके बेटे पूरी कोशिश में हैं अपने मां को खोजने की. आपको बता दें कि सुलक्षणा के तीन बेटे हैं. एक बेटा डॉक्टर है, एक इंजीनियर है, एक वकील है. उनके पति भी डॉक्टर हैं.

LIVE TV