लाखो रुपयों को लॉकर मे खा गई दीमक, पीएनबी के लॉकर में रखे थे पैसे

उदयपुर शहर के कालाजी गोराजी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में पड़े 2.15 लाख रुपये दीमक खा गई।

दीमक लॉकर की एक थैली में पड़े 500-500 के नोटों को चट कर गई।उदयपुर में एक बैंक के लॉकर में दीमक लग गए जो लाखों रुपये चट कर गई। दीमक लॉकर की एक थैली में पड़े 500-500 के नोट को खराब कर गई। इन नोटों को जिस व्यक्ति ने रखा था वह जब थैली अपने घर लेकर गया तो नोट पर दीमक लगे हुए थे जिसे देख कर वह दंग रह गया।

उदयपुर शहर के कालाजी गोराजी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में पड़े लाखों रुपए दीमक खा गई। जानकारी के अनुसार लॉकर नंबर 265 की मालकिन सुनीता मेहता जब बैंक के लॉकर में पड़े अपने 2.15 लाख रुपये निकालने गई तब केवल सफेद कलर के कपड़े में रुपये रखे हुए थे, जब सुनीता मेहता थैली अपने घर लेकर आई तो पता चला कि सारे रुपयों को दीमक ने खराब कर दिया है। सुनीता मेहता ने बैंक मैनेजर को इसकी शिकायत की है।

घटना के बाद से अशंका जताई जा रही है कि कालाजी गोराजी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के अन्य लॉकर में भी दीमक हो सकते हैं।अगर अन्य लॉकर में दीमक लगे होंगे तो करोड़ों रुपये का नुकसान पीएनबी बैंक लॉकर में पैसा रखने वाले लोगों को हो सकता है।

आपको बता दें कि कई लोग अपने जरूरी दस्तावेज भी बैंक के लॉकर में रखते हैं, ऐसे में कई लोगों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं बैंक मैनेजर प्रवीण कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि ग्राहक के नुकसान की जानकारी सीनियर अफसरों को दे दी गई है, ग्राहक को शुक्रवार को बुलाया गया है ताकि उसकी समस्यानक समाधान किया जा सके।

LIVE TV