
एक रूसी यूट्यूबर को गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को ठंड में खुले में बैठाए रखा। माना जा रहा है कि गर्लफ्रेंड वेलेंटीना ग्रिगोरिवा की हाइपोथर्मिया यानी की शीत दंश के कारण हुई है।
यूट्यूबर स्टाफ रीफ्ले पर आरोप है कि उसने मॉस्को की कंपकंपाती ठंड में उसने गर्लफ्रेंड को जबरन खुले में बालकनी में बैठने को मजबूर किया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी।

वेलेंटीना अंडरवेयर में 15 मिनट तक कड़कड़ाती ठंड में कांपती रही। हालांकि उसके ब्वॉयफ्रेंड ने उसकी कोई भी मदद नहीं की। जैसे ही वो उसे अंदर लाया वैसे ही उसे परेशान करने वाले दृश्य भी लाइव प्रसारण में देखे गयें।
जल्द ही रूसी यूट्यूबर को यह अहसास हुआ की वेलेंटीना की सांस और धड़कन नहीं चल रही है। जिसके बाद वीडियो में यूट्यूबर चिल्लाता हुआ सुनाई दिया। उसके बाद मेडिकल स्टाफ और पुलिस के पहुंचने तक भी लाइव स्ट्रीमिंग चलती रही।