लांच से पहले लीक हुई, वनप्लस 7 प्रो के फीचर्स और कीमत, देखें इसकी सबसे खास बात

पणजी| वनप्लस के अपनी प्रमुख डिवाइस ‘वनप्लस 7 प्रो’ को आगामी 14 मई को लांच करने की तैयारी करने के साथ ही इसके स्पेसीफिकेशंस और इसकी कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है।

 

कंपनी भारत में ‘वनप्लस 7 प्रो’ के तीन वेरिएंट लांच करेगी, जिसमें बेस मॉडल छह जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी का होगा जिसकी कीमत 49,999 रुपये होगी।

गोवा में शनिवार को एक कार्यक्रम में वनप्लस ने हालांकि स्मार्टफोन के स्पेसीफिकेशंस और कीमत बताने से इंकार करते हुए कहा है कि ‘वनप्लस 7 प्रो’ स्मार्टफोन में 5जी की सुविधा दी जाएगी।

गुप्त सूचनाएं देने वाले ईशान अग्रवाल ने ट्वीट किया कि इसके अलावा, वनप्लस के आठ जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये होगी, वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले टॉप मॉडल की कीमत 57,999 रुपये के आसपास होगी। स्मार्टफोन्स नेबुला ब्ल्यू और मिरर ग्रे रंगों के विकल्पों में उपलब्ध होंगे।

‘विनफ्यूचर’ की रिपोर्ट में लीक हुई जानकारियों के अनुसार, ‘क्वैल्कम स्नैपड्रैगन 855’ प्रोसेसर से लैस ‘वनप्लस 7 प्रो’ में ’30वाट वार्प चार्ज’ फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी हो सकती है।

डिप्रेशन के शिकार शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या !

कंपनी 14 मई को बेंगलुरू में एक कार्यक्रम में ‘वनप्लस 7’ के साथ इसे वैश्विक रूप से लांच करेगी। कंपनी ने डिवाइस की भारत में हालांकि ‘एमेजन इंडिया’ पर प्रीबुकिंग शुरू कर दी है।

 

LIVE TV