लश्‍कर का टॉप कमांडर घिरा, सेना किसी भी वक्त सीने में उतार सकती है गोलियां

लश्‍करनई दिल्‍ली। कश्मीर के कुलगाम में सेना ने लश्‍कर-ए-तैयबा के बड़े कमांडर अबू दुजाना को घेर लिया है। कुलगाम के अरवारी में उसे घेरा गया है। दरअसल सेना को यह खबर मिली थी कि इस इलाके में अबु दुजाना छुपा हुआ है। घेरेबंदी के साथ ही अनंतनाग में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए लश्कर कमांडर अबू कासिम के बाद अब अबू दुजाना इस आतंकी संगठन का टॉप कमांडर बन गया था। अबु दुजाना को घेरने के लिए कुलगाम के अरवारी में बुधवार से ही सर्च ऑपरेशन जारी है। अबु दुजाना पर 12.50 लाख रुपये का इनाम है।

कश्मीर में लश्कर के सभी ऑपरेशनों को अंजाम देने की बागडोर इस सेकेंड इन कमांड रहे दुजाना के हाथों में है। अनंतनाग के एसएसपी जुबैर अहमद ने बताया कि अबू दुजाना की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

LIVE TV