लव जिहाद पर विश्व हिंदू परिषद की लगाम? लड़कियों को किया जाएगा प्रशिक्षित

उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों को ध्यान में रख अब विश्व हिंद परिषद सामने आया है। वहीं बढ़ते मामलों को रोकने के लिए परिषद मातृ शक्ति को प्रशिक्षित करेगा। बता दें कि जो बहनें परिषण द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी वह अन्य बहनों को इसे लेकर जागरुक करने में मदद करेंगी। परिषद से जुड़ी बहनें अपने आस-पास की लड़कियों को इसकी जानकारी देंगी और उन्हें इस से बचने के तरीके भी सिखाएंगी। यह फैसला बीते दिन विश्व हिंदू परिषद की क्षेत्रीय चिंतन वर्ग की बैठक में संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय की मौजूदगी में लिया गया है।

आपको बता दें कि लव जिहाद के मामलों पर रोक लगाने के लिए माघ मेला स्थित विहिप शिविर में हैठक की गई। जिसमें तमाम पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया वहीं उनका पूरा जोर मातृशक्ति की बहनों को प्रशिक्षित करने पर रहा। ताकि प्रशिक्षण पाने के बाद वह समाज में जाकर लड़कियों और युवतियों को लव जिहाद के खिलाफ जागरूक करें। इसी के साथ बैठक में बंजरंग दल को भी प्रशिक्षित करने के लिए कहा गया।

LIVE TV