ललिता के रूप में अस्पताल गई थी महिला पुलिसकर्मी, ललित के रूप में हुई डिस्चार्ज…

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है। मुंबई के बीड में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने अपना जेंडर चेंज करा लिया है। ललिता (29) नाम की पुलिसकर्मी जेंडर चेंज कराने के बाद अब ललित बन गई हैं।

जेंडर चेंज कराने के लिए ललिता यहां के सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती हुई थीं, जहां से उन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ललिता, ललित बनकर एक बार फिर से ड्यूटी जॉइन करने के लिए तैयार हैं।

ललिता के रूप में अस्पताल गई थी महिला पुलिसकर्मी

सेंट जॉर्ज अस्पताल में 25 मई को ललिता की जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी की गई थी।

इस सर्जरी में कुल 7 डॉक्टरों की टीम लगी थी, ललिता को ललित बनाने की पहली प्रक्रिया में 4 घंटे का समय लगा। ललिता की सर्जरी के लिए डॉक्टरों ने उनके मूत्राशय में एक पाइप लगाया था, ताकि वह पुरुषों की तरह टॉयलेट कर सकें।

सर्जरी के दूसरे चरण के लिए ललित को अब 6 महीने बाद फिर से बुलाया गया है। इस दौरान डॉक्टर उनके चेहरे पर पुरुषों की तरह दिखने के लिए दाढ़ी-मूछ लगाएंगे।

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी डॉ. मधुकर गायकवाड के मुताबिक ललिता की सर्जरी में उनका एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ, जबकि वे वीआईपी वॉर्ड में भर्ती हुई थीं।

जानकारी के मुताबिक वीआईपी वॉर्ड का खर्च 12 हज़ार रुपये था, जिसे अस्पताल के ही एक सामाजिक कार्यकर्ता ने चुका दिया।

इस गुफा में सिगरेट पीते हैं साक्षात् भगवान शिव, जिसे देख आप को नहीं होगा विश्वास…

इससे पहले ही ललित के करीब 1 लाख रुपये खर्च हो चुके थे। ललित बनने के लिए ललिता काफी समय से पैसे इकट्ठा कर रही थीं।

बता दें कि ललिता का जन्म एक अजीब ढंग से हुआ था, दरअसल ललित का जन्म एक अविकसित पुरुषों के प्राइवेट पार्ट के साथ हुआ था, जिसके बाद उनके घर वाले लड़की ही मानने लगे।

इतना ही नहीं ललित को घर वालों ने एक लड़की की तरह ही पाल-पोस कर बड़ा भी किया। साल 2016 में जांच के दौरान पता चला कि ललित को जेंडर डिस्फोरिया नाम की दिक्कत थी।

LIVE TV