ललितपुर में युवक ने अपने ही भाई-भाभी को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

Report-Brajesh Panth/Lalitpur

समाज और कानून की बगावत करने और उसे रोकने बाले एक दम्पत्ति की उसके ही घर मे ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी है। हैरानी इस बात की है की हत्यारा कोई और नही उसका ही छोटा भाई है। ललितपुर में सुबह सुबह  हुए डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी है।

हत्या

पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित एरा हॉउस का है। बताया गया है कि आरोपी और उसका भाई एक मर्डर के मामले में आजीवन कारावास की सजा आगरा जेल में काट रहे थे. दोनो भाई एक माह पहले ही पैरोल पर जेल से बाहर आये थे, लेकिन आज दोनो का पैरोल समाप्त हो रहा था और दोनो को बापिस आगरा जेल जाना था।

माघ मेले का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, नाराज साधु संतों ने रोका रास्ता

आरोप है कि छोटा भाई जेल जाने के बजाय भागी बनना चाहता था और फरार होने के लिए अपने बड़े भाई पर दवाव डाल रहा था, लेकिन बड़े भाई ने इससे इनकार किया और छोटे भाई को वापिस जेल चलने को कहा इसी बात को लेकर दिनों भाइयो में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने घर मौजूद बड़े भाई भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी।

भाई भाभी की हत्या के बाद आरोपी और उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और  गहनता से मामले की जांच कर रही है। वही पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है।

LIVE TV