लग्जरी कार से 12 ऑटोरिक्शा को ठोंका, उड़ गए परखच्चे, एक की मौत

लग्जरीचेन्नई। चेन्नई में सोमवार तड़के नशे में धुत युवक ने अपनी लग्जरी पोर्श कार से सड़क किनारे खड़े 12 ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी तेज़ थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

बताया जा रहा है कि टी.नगर में रहने वाला विकास अपने दोस्त चरन कुमार के साथ पार्टी से लौट रहा था। पार्टी तमिलनाडु प्रीमियर लीग जीतने वाली टूटी पैट्रियोट की ओर से दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के वकील का बेटा विकास कार को चला रहा था। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त विकास और उसका दोस्त चरन कुमार नशे में धुत थे। कार पर नियंत्रण न रख पाने की वजह से कार डिवाइडर से टकराने के बाद सीधे ऑटो में घुस गई।

यह भी पढ़ें: गलती मिली तो समाजवादी परिवार को भी नहीं छोड़ूंगा

हादसे में घायल चश्मदीद ड्राइवर सुंदर ने कहा कि मैंने तेज ब्रेक लगने की आवाज सुनी। इसके बाद मेरे सीने में दर्द उठा और मैं बेहोश हो गया। होश आने के बाद मुझे घटना के बारे में पता चला। सुंदर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने सिर्फ कार ड्राइवर की मदद की और उसे ले गए। हमारे लिए मदद काफी देर बाद आई। जिस शख्‍स की हादसे में मौत हुई, उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें: सपा सरकार चाचा-भतीजे की ड्रामा कंपनी: ओवैसी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त दोनो युवक नशे में थे। गाड़ी के एयरबैग खुल जाने की वजह से दोनों को कुछ नहीं हुआ। लग्जरी कार दिल्ली नंबर की थी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

LIVE TV