लगातार बारिश से उफनाई घाघरा नदी में समा गया स्कूल, पानी छोड़े जाने से बढ़ा जलस्तर
Report – Vishal Singh/Gonda
घाघरा नदी एक बार फिर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और इस बार खतरे के निशान से ऊपर बह रही घाघरा नदी ने यूपी के गोंडा में विकराल रूप दिखाया है।
पड़ोसी देश नेपाल द्वारा छोड़े जा रहे लाखों क्यूसेक पानी से उफनाई घाघरा ने एक प्राथमिक विद्यालय को अपनी जद में कर लिया. जिले के तरबगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत घाघरा नदी ने ऐली परसौली गाँव का प्राथमिक स्कूल निगल लिया।
गनीमत की बात तो यह रही की जब घाघरा ने इस प्राथमिक विद्यालय को अपनी जद में लेना शुरू किया उस समय ना ही विद्यालय खुला था और ना ही विद्यालय के बच्चे वह शिक्षण कार्य कर रहे थे।
एक तरफ जहां प्रशासन बाढ़ से निपटने के दावे कर रहा है तो वही दूसरी तरफ प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी इस प्राथमिक विद्यालय को नही बचाया जा सका। हालांकि विद्यालय के जमींदोज हो जाने के बाद होश में आए जिला प्रशासन ने घाघरा नदी के काल के गाल में समाने पर स्कूल के छात्र छात्राओं को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट किया है।
फिलहाल बाढ़ के विकराल रूप को देखते हुए इलाके में बेचैनी बढ़ी है तो वहीं जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इस मामले पर ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के पास नदी के पानी के आने की सूचना कई बार स्कूल प्रशासन से लेकर विभाग के अधिकारियों को दी गयी थी.
लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई और न ही किसी भी अधिकारी ने यंहा आने की कोई जहमत ही उठाई।
बेख़ौफ़ बदमाश: मजदूरों को लूटने का प्रयास कर रहे बदमाशों की ग्रामीणों ने कर दी जमकर पिटाई
फिलहाल इस पूरे मामले पर जब जिले के एडीएम रत्नाकर मिश्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घाघरा नदी में बढ़ते जलस्तर की चपेट में तरबगंज तहसील का एक प्राथमिक विद्यालय आ गया है.
हालांकि इसके लिए शिक्षा विभाग ने पहले से तैयारी कर ली थी और बच्चों को शिफ्ट करा दिया था. आगे की अन्य कार्यवाही की जा रही है।