लगातार जीत के बाद क्यों भटकी भारतीय टीम, जानें हार के 5 कारण

गुरुवार को न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को 8 विकेट से मात दी है. न्यूजीलैंड ने भारत की ओर से मिले 93 रनों के लक्ष्य को केवल 14.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ऐसे में इस मैच में 212 गेंदें बाकी रह गईं. न्यूजीलैंड ने 212 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की जो गेंद शेष रहने के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले अगस्त 2010 में दांबुला में भारत को श्रीलंका ने 209 गेंदें शेष रहते हराया था.

 

भारतीय बल्लेबाज बोल्ट और ग्रैंडहोम की स्विंग होती गेंदों के खिलाफ टिककर खेलने का जज्बा नहीं दिखा पाए. बोल्ट ने लगातार 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर पांच जबकि ग्रैंडहोम ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 30.5 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई, जो टीम इंडिया का सातवां सबसे कम स्कोर है. टॉड एस्टल (नौ रन पर एक विकेट) और जिमी नीशाम (पांच रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया.

जीलैंड के कप्तान केन विलियमस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद मेजबान टीम के गेंदबाजों का ही दबदबा रहा. कीवी टीम को गेंदबाजों के अनुकूल पिच पर टॉस जीतने का फायदा मिला. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. भारतीय बल्लेबाजों के पास कीवी गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था.

इस शख्स के पास है ऐसी अनोखी चीज, जिसके सामने अमेरिका ने भी टेक दिए घुटने

युवा शुभमन गिल से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी दबाव में आकर बोल्ट को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे, जिससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 33 रन हो गया था. शुभमन गिल ने नौ रन बनाए. भारत का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया. दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक नाबाद 18 रन बनाए

LIVE TV