लखीमपुर में रफ़्तार का कहर, हादसे में बाइक सवार और मासूम की मौत

रिपोर्ट:- प्रशान्त मिश्रा/लखीमपुर

लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते आए दिन मासूमों की मौतें भी हो रही है, परंतु प्रशासन इस बात पर किसी तरह से ध्यान नहीं दे रहा है और एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और साथ ही ट्रक और ट्रक चालक को भी कब्जे में ले लिया है ।

रफ्तार का कहर

दरअसल ताजा मामला लखीमपुर खीरी के कोतवाली गोला का है जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और यहीं नहीं टक्कर मारने के बाद भी ट्रक चालक का जी नहीं भरा तो बाइक सहित जो कि ट्रक में फंसी थी लेकिन फिर भी वह भागने कि फिराक में था लेकन मौके पर मौजूद भीड़ ने ट्रक को जैसे तैसे रुकवा कर ट्रक चालक को मारने पीटने की कोशिश की, मगर मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा कोतवाली में सूचना दी गई जिससे घटनास्थल पर तुरंत पुलिस पहुंच गई और ट्रक सहित चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई ।

बलिया में स्वास्थ्य विभाग में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, NHM अधिकारी और 4 बाबू हिरासत में

वही ट्रक की चपेट में आई 18 वर्षीय कहकशा बेगम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, लेकिन फिर भी परिजनों द्वारा उसे गोला सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया,

मृतक के पिता की माने तो वह अपने किसी काम से अपनी बेटी कहकशा के साथ गया था और भूतनाथ रेलवे फाटक के पास वह गुटखा खरीदने लगा पास ही में बाइक और उसकी बेटी खड़ी हुई थी ट्रक आया और उसकी बेटी कोऔर बाइक को टक्कर मारी जिससे उसकी बाइक ट्रक के पिछले पहियों में फस गई ।

वही मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और प्रशासन पर आरोप लगाया कि नो एंट्री लगी होने के बावजूद भी ट्रक अंदर आया कैसे और यह हादसा हो गया जिससे हमारी बच्ची की जान चली गई।

LIVE TV