लखीमपुर गैंगरेप-हत्या: अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, दिया ये बड़ा बयान

लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी में दरिंदगी का ऐसा वाक्य सामने आया जिसने हैवानियत की सारी हदें ही पार कर दी। यहां मासूम बच्ची के साथ बर्बरता के केस का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है।

वहीं 13 साल की मासूम किशोरी के साथ हुए गैंगरेप और क्रूरता को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में महिलाओं और बच्चियों का उत्पीड़न चरम पर है और प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनी देख रही है।

दरअसल अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक बेबस किशोरी से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना है। भाजपा काल में उत्तर प्रदेश की बच्चियों व नारियों का उत्पीड़न चरम पर है। बलात्कार, अपहरण, अपराध व हत्याओं के मामले में भाजपा सरकार प्रश्रयकारी क्यों बन रही है?’
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा है कि लखीमपुर में बच्ची के साथ हैवानियत का मतलब ये है कि प्रदेश में अपराध बेकाबू होता जा रहा है, लॉकडाउन में भी सरकार अपराध पर लगाम नहीं लगा पाई है। इसके अलावा उन्होंने अलीगढ़ के विधायक और पुलिस विवाद पर भी कहा कि मुख्यमंत्री सदन में कहेंगे कि ठोको तो विधायक पुलिस को और पुलिस विधायक को ठोक रही है, ये सिखा कौन रहा है?

LIVE TV