लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली क्षेत्र के निघासन रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रही मजदूरों को सामने से आ रहे गन्ना भरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद करीब 30 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को घायलों को पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है जिनमें से 10 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बताया जाता है कि मजदूरी कर सभी लेबर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर वापस अपने घर विष्णुपुर लौट रहे थे, अभी वह दून स्कूल के आसपास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से किसी बड़े वाहन ने उनके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार लगभग 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में लाकर भर्ती कराया। घायलों में 10 लोगों की हालत गंभीर होने की बात बताई जा रही है।