लखनऊ से उज्जैन जा रही बस हादसे का शिकार, 12 से अधिक घायल

REPORT-KULDEEP/JHANSI

लखनऊ से उज्जैन जा रही शताब्दी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. सवारियों से भरी बस सड़क के करीब गहरे गड्ढे में  पलट गई. आधी रात के वक्त हुए इस हादसे में दर्जनों सवारियां घायल हो गई.

घटना झाँसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के मायसेम सीमेंट फैक्ट्री के पास की है. सवारियों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज भेजा.

सड़क हादसा

बड़ागांव थाना अध्यक्ष अवध नारायण पांडे ने मामले को गंभीरता से लिया. हंड्रेड डायल को सूचना दी गई. डायल हंड्रेड 376 मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालने का काम किया. अवध नारायण पांडे और उनकी टीम ने बड़ी मशक्कत से बस के अंदर घायल पड़ी सवारियों को निकाला और उच्च अधिकारियों को सूचित किया.

सूचना मिलते ही थाना सदर बाजार थाना चिरगांव थाना नवाबाद और अन्य थानों की फोर्स और एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और  घायलों को बड़ागांव स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

हरदोई में चेयरमैन के घर बीजेपी विधायक समर्थकों का हमला, 25 लोग हिरासत में 

जहां पर उनका उपचार किया गया गंभीर घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. अंदर बैठी सवारियों का कहना है कि ड्राइवर शराब के नशे में था. इसलिए यह हादसा हुआ है. हालांकि घटना के सही कारण जानने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

शताब्दी बस में यात्रा कर रहे विपिन कुमार उम्र 35 वर्ष झांसी,  फैजल उम्र 18 वर्ष पटना, विकास साधवानी उम्र 35 वर्ष कानपुर ,चेतन श्रीवास्तव उम्र 18 वर्ष भोपाल ,कपिल श्रीवास्तव उम्र 18 वर्ष भोपाल ,अमरप्रीत सिंह उम्र 28 वर्ष कानपुर ,संदीप कौर उम्र 25 वर्ष महिला की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.

LIVE TV