हरदोई में चेयरमैन के घर बीजेपी विधायक समर्थकों का हमला, 25 लोग हिरासत में 

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi 

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शुक्रवार रात एक बीजेपी विधायक के समर्थकों ने 1 दिन पहले हुए मामूली विवाद को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष के घर हमला बोल दिया जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले और फायरिंग भी हुई।

घटना में 3 लोग घायल हो गए जिनमें से एक को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है।  घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को मौके से खदेड़ा।

चेयरमैन पर हमला

मामला सत्ता पक्ष के विधायक और नगर पालिका के चेयरमैन से जुड़ा होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।  पुलिस ने फिलहाल 25 लोगों को शांति भंग की आशंका में अपनी हिरासत में लिया है जिनमें नगरपालिका के अध्यक्ष भी शामिल हैं।

देर रात हरदोई के मल्लावां कोतवाली इलाके में पुलिस की गश्त की वजह मलावा कस्बे के नगर पालिका अध्यक्ष अंकित जयसवाल और स्थानीय भाजपा विधायक आशीष सिंह के समर्थक और उनके गांव के कल्लू दानिया के बीच हुआ बवाल है।

दरअसल गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष अंकित जयसवाल के भाई सिद्धार्थ उर्फ़ सिद्धू और विधायक समर्थक कल्लू धनिया के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।

पालिका अध्यक्ष का आरोप है इसी विवाद के चलते हैं आज रात कल्लू दानिया ने अपने कई साथियों के साथ उनके कार्यलाय और घर पर अचानक से हमला बोल दिया।

जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट पत्थर चले और फायरिंग भी हुई घटना में विधायक समर्थकों की तरफ से 3 लोग घायल हुए हैं।  जिनमें से एक अंकित को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है।

मोटापा कम करने के लिए इससे आसान तरीका नहीं देखा होगा आपने, बस इतना ही कर लेने से होगा फ़ैट बर्न

मामला चुकी सत्तापक्ष के विधायक से जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुँच गए और पुलिस ने घटना के बाद मौके पर से मिले 25 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है।

जिनमें नगर पालिका के अध्यक्ष और उनके अधिकतर समर्थक बताए जाते हैं।  हालांकि पुलिस पूरे मामले में दोनों पक्षों की तहरीर के बाद मिलने के बाद जांच करके कड़ी कार्रवाई करने का दावा कर रही है।गौरतलब को की निर्दलीय जीते नगर पालिका अध्यक्ष बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे।

LIVE TV