लखनऊ : सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामला

डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट का पैसा वापस न करने पर बुधवार को हाजिर न होना डांसर सपना चौधरी की मुश्किले बढ़ाता दिख रहा है। अदालत ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी करने का आदेश दिया है। एसीजेएम शांतनु त्यागी ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तारीख तय की है।

1 मई 2019 को सपना के खिलाफ किसी व्यक्ति के विश्वास के हनन व धोखाधड़ी करने के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। 20 जनवरी 2019 को इस कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, इवाद अली, अमित पांडेय और रत्नाकर उपाध्याय के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 420 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

गौरतलब है कि 13 अक्टूबर 2018 को स्मृति उपवन में दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे के बीच सपना समेत अन्य कलाकारों का कार्यक्रम था। इसके लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बेचा गया था। इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों टिकट धारक मौजूद थे। लेकिन रात 10 बजे तक जब सपना चौधरी नहीं आई तो हंगामा शुरु हुआ। इसके बाद टिकट धारकों का पैसा वापस नहीं किया गया। 14 अक्टूबर 2018 को मामले में नामजद एफआईआर दरोगा फिरोज खान ने आशियाना थाने में दर्ज करवाई। जिसमें आयोजकों को साथ सपना चौधरी को भी नामजद किया गया था।

LIVE TV