लखनऊ शहर का ये फुटओवर ब्रिज आज बदहाली की कगार पर…

रिपोर्टर — शिवा शर्मा

लोकेशन — लखनऊ

यात्रियों और इलाकाई लोगो के पैदल चलने के लिये सरकार ने चारबाग़ रेलवे स्टेशन के बाहर फुटओवर ब्रिज कुछ सालो पहले बनवाया था लेकिन अब वो ब्रिज बदहाली की कगार पर है। वहीं गंदगी से लेकर खुले बिजली के तार यात्रियों को हादसे की दावत दे रहे है।

 

 

जहां स्मार्ट सिटी में शामिल  लखनऊ शहर का ये फुटओवर ब्रिज आज बदहाली की कगार पर है । लेकिन सालो पहले इस ब्रिज का निर्माण यात्रियों की सहूलियत के लिए किया गया था लेकिन आज इसके माईने ख़त्म होते जा रहे है।

 

सलाद की प्लेट से गायब हुआ प्याज , एक बार फिर बढ़ती कीमतों से लोगो का हाल – बेहाल…

वहीं लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन के बहार बने इस ओवरब्रिज पर आज लोग पैदल चलने पर कतरा रहे है … क्युकि यहाँ की बदहाली और फैली गंदगी यहाँ पर लोगो को आने पर रोकती है।

जहां यात्रियों का मानना है कि विभाग इस ओवरब्रिज को बनाने के बाद इसकी मरमत्त और रखरखाव के कार्य को भूल गया और गंदगी पर भी नगर निगम का कोई भी कर्मचारी यहाँ भटकता ही नहीं है |

लखनऊवासी ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश व प्रदेश के कई युवा व बुज़ुर्ग राजधानी लखनऊ  में ऐतिहासिक धरोहर या किसी कार्यक्रम में शामिल होने आते है ऐसे में जब शहर के शुरूआती पड़ाव पर ऐसा माहौल मिलेगा तो ज़ाहिर है लखनऊ जैसी राजधानी को लेकर उनकी क्या सोच होगी इस बात की गहराई इन यात्रियों की बातों से पता लगाईं जा सकती है।

फुटओवर ब्रिज पर न सिर्फ साफ़ सफाई बल्कि उसकी स्तिथि अब बत से बत्तर होती जा रही है। लोहो में जंग और कई जगह दरकती जा रही है। ओवरब्रिज के नीचे उतारते ही सड़क पर आते है तो गंदगी का अम्बार है सार्वजनिक शौचालय है मगर फिर भी खुलेआम लोग पेशाब करते है और वहा गंदगी का माहौल है।

लेकिन आस पास तक गंदगी ही गंदगी ने अपनी चपेट में उसको ले लिया। जहां ऐसे में ज़िम्मेदार सब कुछ दिखाई देते हुए भी अपनी आँख मूँद कर बैठा है। नगर निगम हो या फिर सेतु विभाग दोनों ही लापरवाही के ज़िम्मेदार है |

LIVE TV