लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अमन वाजपेयी की गोली मारकर हत्या

यूपी में लगातार हो रही हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जौनपुर में हुई प्रधान की निर्मम हत्या के बाद यूपी के लखीमपुर जनपद से अमन वाजपेयी की हत्या की वारदात सामने आई है। आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में गोला कोतवाली अंतर्गत यह वारदात सामने आई। जहां सरेआम अमन वाजपेयी की निर्मम हत्या कर दी गयी।

वहीं मामले को लेकर खीरी पुलिस की ओर से बताया गया है कि कुलदीप वाजपेयी और मृतक अमन वाजपेयी आपस में चाचा भतीजे हैं। पारिवारिक विवाद के बाद यह घटना सामने आई है। जिसके बाद पुलिस ने गोला में मामला दर्ज कर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इसी के साथ कुलदीप वाजपेयी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

विश्वविद्यालय के छात्र नेता और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अमन वाजपेयी का घर गोला में है। वह बीते दिनों से गोला में ही थे जहां इस वारदात को अंजाम दिय गया। गुरुवार को पारिवारिक विवाद के बाद जब अमन के करीबी ने उन्हें गोली मार दी तो परिजन आनन फानन में उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LIVE TV