विधान परिषद चुनाव में सपा का दावा- हम जीतेंगे

लखनऊलखनऊ । विधान परिषद की 13 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह नौ बजे शुरू हुई वोट‌िंग खत्म हो चुकी है। यहां 404 व‌िधायकों में से 402 व‌िधायकों ने वोट डाले। क्रॉस वोट‌िंग को लेकर पूरी द‌िन चर्चाएं गरम रहीं। विधान परिषद की 13 सीटों के लिए काउंटिंग शुरू हो चुकी है।

लखनऊ में काउंटिंग शुरू

विधान परिषद की 13 सीटों के चुनाव में खबरें हैं कि सपा के गुड्डू पंडित और उनके भाई मुकेश ने बीजेपी को वोट दिया है। वहीं आगरा की जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी आज वोट देने के लिए लखनऊ नहीं आ पाए। उन्‍हें कोर्ट ने लखनऊ जाने की इजाजत नहीं दी थी। वहीं बीएसपी से निलंबित विधायक राजेश त्रिपाठी ने सपा को वोट दिया।

विधान परिषद की 13 सीटों पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें सपा के 8, बसपा के 3, भाजपा के 2 और कांग्रेस का 1 उम्मीदवार है।

क्रॉस वोटिंग को लेकर यूपी कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि एक दो क्रॉस वोटिंग हुई होंगी। लेकिन हमारे सारे प्रत्‍याशी जीतेंगे।

LIVE TV