चारबाग से मुंशीपुलिया तक लखनऊ मेट्रो का ट्रायल शुरू, फरवरी से कॉमर्शियल रन

राजधानी लखनऊ चारबाग से मुंशीपुलिया तक मेट्रो ट्रेन का ट्रॉयल बुधवार को पूजा पाठ के बाद शुरू कर दिया गया है। इस दौरान ट्रेन की रफ्तार करीब पांच से दस किलोमीटर प्रति घंटे रही।

चारबाग से मुंशीपुलिया

दरअसल, नॉर्थ साउथ कॉरिडोर पर मेट्रो का कॉमर्शियल रन फरवरी से शुरू होना है। जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।

इस दौरान लखनऊ मेट्रो के एमडी केशव कुमार, रोलिंग स्टॉक निदेशक महेंद्र कुमार, निदेशक सिविल संजय मिश्रा, निदेशक ऑपरेशन सुशील कुमार सहित कई अधिकारी व मेट्रो कोच निर्माता कंपनी अल्स्ट्रोम के इंजीनियर मेट्रो में सवार रहे।

नए साल के दूसरे ही सप्ताह में खुलेगा खुशियों का ताला बस घर में करने होंगे कुछ बदलाव

इसके पहले गोमती नदी और निशातगंज रेलवे लाइन के ऊपर बनाए गए विशेष पुल पर लोड टेस्ट का काम 31 दिसंबर को ही पूरा कर लिया गया था।

LIVE TV