रेलमंत्री देंगे सौगातें, कई योजनाओं से चमकाएँगे लखनऊ

 लखनऊ में रेलमंत्रीलखनऊ : रेलमंत्री सुरेश प्रभु आज लखनऊ पर कई सौगातों की बारिश करने वाले हैं. सुरेश प्रभु कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और शिलान्यास भी करेंगे. लखनऊ में रेलमंत्री के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.

सुरेश अपने कार्यक्रम की शुरुआत गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से करेंगे. यहाँ से वह उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे की कई योजनाओं को शुरू करेंगे.

लखनऊ में रेलमंत्री देंगे ये सौगात

रेलमंत्री चारबाग़ स्टेशन पर लिफ़्ट और एक्सलेटर का शुभारंभ

पिपराघाट के नए रेल ब्रिज का उद्घाटन

आलमनगर-ट्रांसपोर्टनगर में नई रेल लाइन की आधारशिला

गोमतीनगर विभूतिखण्ड के प्रवेशगेट का शिलान्यास

लखनऊ जंक्शन के एक्सलेटर का शुभारंभ

गोमतीनगर टर्मिनल का शिलान्यास

गोमतीनगर स्टेशन की नई बिल्डिंग का शिलान्यास

इसके साथ ही रेलमंत्री 1 दर्जन से ज़्यादा योजनाओं शुरू करेंगे.

गोमतीनगर स्टेशन को 108 करोड़ दिए जाएंगे. स्टेशन के ऊपर मॉल और मल्टीप्लेक्स के साथ विश्रामालय बनाया जाएगा.

LIVE TV