
रिपोर्ट- विजय पचौरी
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ जगदलपुर सेंटर जेल में आस्था मुगोड़ी सेंटर का संचालन चालू किया गया है, जिससे दूरदराज से आने वाले मुसाफिरों और मुलाकातियों को कम दाम पर नाश्ते और स्वल्पाहार के रूप में मुगोड़ी मिला करेगी।
आपको बता दें कि जगदलपुर सेंट्रल जेल के अंतर्गत कांकेर नारायणपुर कोंडागांव जगदलपुर दंतेवाड़ा सुकमा और बीजापुर आते हैं जिनमें लगभग 2400 कैदी जगदलपुर सेंट्रल जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। कांकेर से लेकर सुकमा और बीजापुर के दूरदराज से आने वाले मुसाफिर और मुलाकातियों को जेल के आसपास खाने की व्यवस्था ना होने के कारण परेशान होना पड़ता था।
जिस समस्या को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन द्वारा रायपुर जेल की तर्ज पर आस्था मुगोड़ी सेंटर चालू किया गया है। यह मुंगेली सेंटर फूड लाइसेंस प्राप्त है और शुरुआती स्तर पर इसमें मंगोड़ी बनाकर मुलाकातियों को दी जा रही है।
अमरनाथ में हुए रिकॉर्ड दर्शन: टूटा 4 साल का रिकॉर्ड, इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन ! देखें…
दूरदराज से आए लोगों ने इस काम की जमकर तारीफ की है, साथ ही सराहना करते हुए जेल प्रशासन को धन्यवाद भी दिया है। वही जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने बताया कि इस मुंगोली सेंटर का संचालन 12 जुलाई से चालू किया गया है, छत्तीसगढ़ में अभी तक सिर्फ तीन ही मंगोड़ी सेंटर खोले गए हैं जगदलपुर तीसरा है और मुगोड़ी सेंटर से मिलने वाला लाभांश बंदी कल्याण कोष मैं जाएगा जिससे बंदियों की प्रारंभिक और मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। सरकारी बजट और व्यवस्थाओं से हटकर जेल प्रशासन द्वारा किया गया यह प्रयास अपने आप में अनूठा और सराहनीय है।