लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे के किनारे पेड़ पर मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
REPORT-AKHIL SRIVASTAVA/रायबरेली
रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार स्थित लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे के किनारे पेड़ पर एक महिला का शव फासी के फंदे से लटकता मिलने से सनसनी मच गई।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वंही प्रथम दृष्टया शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। लोगों का कहना है कि महिला की हत्या करके शव को यहां पर टांगा गया है।
दरअसल मृतक महिला की शिनाख्त अर्चना निवासी पूरे महिपत सराय हरदों थाना ऊंचाहार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व मृतका अपने घर से भागकर आशीष मौर्या निवासी पूरे जिल्ला बाबूगंज थाना ऊंचाहार के साथ शादी की थी।
प्रयागराज में भगवान शिव का अनोखा भक्त, गरीबों को पिलाता है दूध
मृतका के परिजनों का आरोप है कि मृतका की हत्या की गई है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच करने में जुटी है।
वही मौके पर पुलिस बल के साथ पहुचे कोतवाल की माने तो एक महिला का शव पेड़ से लटकता पाया गया है महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गे है। महिला की हत्या की गई या आत्महत्या है इस बिंदु पर जांच की जा रही है।