लखनऊ के वह 5 फूड पाइंट जिनका ज़ायका आपको बना देगा अपना दीवाना

नवाबों का शहर कहा जाने वाला लखनऊ अपनी तहज़ीब और ज़ायके के लिए काफ़ी मशहूर है। आपको यहां हर किस्म के बेहतरीन ज़ायके मिल जाएंगे। लखनऊ के मशहूर टुंडे के कबाब और इदरीस की बिरयानी के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इनका स्वाद आपको अपनी ओर खींच ही लाएगा। लखनऊ में सिर्फ़ नॉनवेज ही नहीं बल्कि वेज खाना भी ग़ज़ब का मिलता है। आइए जानते हैं लखनऊ के कुछ ज़ायकेदार वेज फूड के बारे में।

श्री कचौड़ी कॉर्नर
पुराने लखनऊ के चौक स्थित श्री कचौड़ी कॉर्नर की कचौड़ियों का स्वाद ज़िंदगी में एक बार तो चखना बनता ही है। यहां की गर्मा-गर्म कचौड़ियों के साथ तीखे छोले आपको अपनी उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देंगे।

जगदीश की चाट
लखनऊ के चौक में जगदीश की चाट का स्वाद भी ज़बरदस्त है। यहां पर चाट में डलने वाली देसी घी में तली मटर और टिक्की ग़ज़ब चटपटी होती है। साथ ही यहां अगर दही-चटनी के बताशे भी काफी मशहूर हैं।

यही भी पढ़ें : शादी करने जा रही हैं सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, देखें बैचलर पार्टी की तस्वीरें

घंटे वाले की पूड़ियां
पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज के घास मंडी में घंटे वाले की पूड़ियों की ख़ुशबू आपको अपनी ओर खांच लाएगी। यहां की लजवाब पूड़ियों का स्वाद लिए बिना आप रह ही नहीं पाएंगे।

डब्बू वेज कॉर्नर
लखनऊ में कुछ सालों से वेज कबाब-पराठों का चलन तेज़ी से चल पड़ा है। आपको लखनऊ में हर जगह वेज कबाब-पराठे की दुक़ान मिल जाएगी, लेकिन चौक स्थित डब्बू वेज कॉर्नर का स्वाद सबसे अलग है।

लस्की कॉर्नर
सिर्फ खाना ही नहीं यहां पीने के लिए भी बेहद स्वादिष्ट और ठंडी-ठंडी लस्सी मिलती है। यहां चौक में गाढ़े दही की लस्सी पर मोटी मलाई की परत और फिर उस पर बर्फ़, यह मज़ा सिर्फ़ लस्सी कॉर्नर पर ही मिलेगा।

LIVE TV