
REPORT- SHIVA SHARMA
लखनऊ- राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल काॅलेज में बीती रात दो डाॅक्टर्स के ग्रुप आपस में भीड़ गए। यह हंगामा करीब आधे घंटे चलता रहा और इस हंगामे से वहां पर मरीज व तीमारदारों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा है। जिसमें बताया जा रहा है कि कई डाॅक्टर भी चोटिल हो गए हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है मेडिकल काॅलेज में बीती रात मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती आर्थो के स्टूडेंट को देखने आये डाॅक्टर्स ग्रुप व दूसरे डाॅक्टर्स ग्रुप के बीच कुछ कहासुनी हुई और एकाएक दोनों ग्रुप आपस में मारपीट करने लगे। इस मारपीट में शामिल मेडिसिन विभाग व हड्डी विभाग के डाक्टर थे। जिसमें लात-घूंसों के साथ ही ग्लूकोज टांगने वाले स्टैंड से भी हमला किया गया।
वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए केजीएमयू प्रवक्ता डाॅक्टर सुधीर ने बताया कि उनको केजीएमयू के मेडिसिन डिपार्टमेंट में मारपीट की जानकारी मिली है। जिसमें बताया गया है कि आर्थो का जूनियर डाॅक्टर मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती था और उसको देखने आये डाॅक्टर्स ग्रुप में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। जिसको देखते हुए दोनों डिपार्टमेंट के प्रोफेसरों से बात की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक टीम भी गठित कर दी गई है जो पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
खुशखबरी ! युवाओं को मिल रही हैं सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका , इन पदों पर निकली बम्पर भर्तियां…
वहीं एसपी पश्चिम विकास चंद त्रिपाठी का कहना है कि केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में दो डाॅक्टर्स ग्रुपों के बीच हुई मारपीट का मामला सामने आया है। जिसपर बीती रात मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया। उन्होंने कहा कि एक पक्ष की तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दूसरे पक्ष से भी तहरीर मिलने पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा पूरे मामले की जांच की जा रही है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखने के साथ ही रात को ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड और अस्पताल के जिम्मेदारों से भी पूछताछ की जा रही है और जो भी साक्ष्य जांच में सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।