
लखनऊ। जल्दी ही लखनऊ के लोग मेट्रो में सफर करने लगेंगे। चेन्नई में लखनऊ मेट्रो रेल की पहली कार का शेल बनकर तैयार हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि नवम्बर के अंत तक मेट्रो राजधानी लखनऊ पहुंच जाएगी।
यह जानकारी बुधवार को राज्य सरकार के प्रवक्ता ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि आवास सचिव पंधारी यादव और लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने चेन्नई के श्री सिटी स्थित अल्स्टॉम फैक्टरी परिसर में कार शेल का निरीक्षण किया।
प्रवक्ता ने कहा कि मेट्रो के कोच रिकार्ड समय में तैयार हुए हैं और जल्द ही लखनऊवासी मेट्रो में सफर करने लगेंगे। उन्होने बताया कि फैक्टरी में कार का शेल में मुख्य रूप से फर्श, दीवारों और छत के हिस्से शामिल होते हैं।
लखनऊ में साल के अंत तक चलने लगेगी मेट्रो
अब शेल में फर्निशिंग का काम जैसे बिजली के तार व अन्य उपकरणों को लगाना साथ ही इण्टीरियर पैनेलिंग का कार्य किया जाएगा।
गौरतलब है कि लखनऊ में मेट्रो का संचालन करना मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट है। 2017 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजधानी लखनऊ में मेट्रो प्रोजेक्ट बहुत तेज गति से चल रहा है।
यहां मेट्रो प्रोजेक्ट को स्वयंं मुख्यमंत्री अखिलेश देख रहे हैं। मेट्रो के कार्य में किसी प्रकार का अवरोध न हो इसके लिए प्रशासन ने मेट्रो के निर्माण वाले रास्तों पर ट्रैफिक बन्द कर दूसरे रास्तों की तरफ डायवर्ट कर दिया है।
अखिलेश सरकार विस चुनाव से पहले मेट्रो को हरी झंडी दिखा देना चाहती है, जिससे चुनावों में उसे अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का लाभ मिल सके।