
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक आईएएस के संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई। यहां हजरतगंज के मीराबाई गेस्ट हाउस के पास बुधवार सुबह कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी का शव बरामद हुआ है।सड़क किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी बेंगलुरू में फूड सिविल सप्लाइज एंड कंज्यूमर अफेयर डिपार्टमेंट में तैनात थे। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक भी थे।
शुरुआती जांच में पुलिस को आईएएस के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। अभी तक पुलिस हार्ट अटैक को मौत की वजह मानकर चल रही है। पता चला है कि अनुराग तिवारी बहराइच के रहने वाले हैं और किसी काम से लखनऊ आए थे।