लक्ष्मी विलास संकट पर राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा ये सवाल, जानें क्या कहा

नई दिल्ली: सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के लक्ष्मी विलास के बाद बैंक की खस्ता वित्तीय हालत को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। जिसके तहत अब बैकं का खाताधारक ज्यादा से ज्यादा 25 हजार रुपये ही निकाल सकते है। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए पूछा कि ये देश का विकास है या विनाश?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी। महंगाई इतनी ज़्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोज़गारी। उन्होंने कहा कि जनता का मनोबल टूट रहा और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है। साथ ही अपने ट्वीट में राहुल ने पूछा कि ये विकास है या विनाश…?

आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक कोई बैंक पैसे का लेन देन नहीं कर सकता।
कोई भी बैक आरबीआई की अनुमति के बिना कोई कर्ज या उधार नहीं दे सकेगा।
बिना RBI के निर्देश के पुराने कर्जों का नवीनीकरण या कोई निवेश नहीं कर सकेगा।
बैंक में नई जमा राशि स्वीकार करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
अब कोई भुगतान भी नहीं कर सकेगा ।
भुगतान करने का कोई समझौता भी नहीं कर सकेगा।

LIVE TV