ऑनलाइन कमाए 40 हजार, उड़ाने निकला था लंदन मेट्रो

लंदन ब्रिटेन। लंदन निवासी 19 वर्षीय डॉमन स्मिथ को पुलिस ने लंदन प्रोब स्टेशन के पास से संदिग्ध गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया है। पुलिस को स्मिथ के पास से बम ब्लास्ट करने वाले उपकरण मिले हैं। पूछताछ में उसने बताया कि उसके वो उपकरण अपने पड़ोसी के पास से मिला जो एक वैज्ञानिक हैं और हाल ही में लंदन शिफ्ट हुए हैं।

पूछताछ के दौरान एक हैरान करने वाला तथ्य भी सामने आया है। स्टेशन विस्फोट को प्लान करने से कुछ दिन पहले स्मिथ ने ऑनलाइन पोकर गेम में 500 ( करीब 41 हजार रुपए) ब्रिटिश पाउंड जीते थे। स्मिथ की मां का कहना है कि उनका बेटा सुबह चार बजे तक ऑनलाइन पोकर खेलता रहता है। उसको गैम्बलिंग (जुआ) की आदत है।

इलाके के पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्मिथ ने अभी तक विस्फोट को प्लान करने की वजह के बारे में नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि हम लोग उसके फ्लैट की तलाशी ले रहे हैं।

LIVE TV