लंदन में वाड्रा का बेनामी घर, सोमैया ने लिखा ईडी को पत्र

लंदन में वाड्रानई दिल्ली| हथियारों के एक सौदेबाज़ ने साल 2009 में रॉबर्ट वाड्रा को लंदन में एक बेनामी घर खरीद कर दिया था। बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने ईडी को पत्र लिख कर लंदन में वाड्रा के इस घर की जाँच करने का आग्रह किया  है| हालांकि कांग्रेस ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है|

लंदन में वाड्रा

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा द्वारा भेजी गई ई-मेल का जिक्र है| इन रिपोर्ट्स में हथियारों के विवादित सौदेबाज संजय भंडारी से की गई पूछताछ का भी पूरा ब्‍यौरा है|

रिपोर्ट के अनुसार,  ‘ये सभी ई मेल रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा के बीच हुई बातचीत के हैं जिसमें लेन-देन और लंदन के घर के रेनोवेशन से जुड़ी बातें हैं। 12 एल्लर्टन हाउस, ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित इस घर को 19 लाख पाउंड यानी करीब 19 करोड़ रुपये में खरीदा गया। यह सौदा अक्टूबर 2009 में हुआ और जून 2010 में इसे बेच दिया गया’।

वाड्रा के वकील ने एनडीटीवी के भेजे ईमेल से जवाब में इस बात से साफ इनकार किया है कि वाड्रा का इस मामले से कोई लेना-देना है।

वकील ने कहा है, ‘वाड्रा किसी भी प्रकार से 12, एल्लरटन हाउस, ब्रायनस्टन स्क्वायर, लंदन से ताल्लुक नहीं रखते। वाड्रा और संजय भंडारी किसी भी प्रकार के वित्तीय लेन-देन से जुड़े नहीं है’।

वाड्रा के इस बेनामी घर की वजह से राजनीतिक घमासान मच गया है| बीजेपी की तरफ से सांसद किरीट सोमैया ने मोर्चा संभालते हुए इसे बेहद चौंकाने वाला बताया है|  उन्होनें ईडी और आयकर विभाग से आग्रह किया है कि इस पूरे में मामले में हुई वित्तीय अनियमितता और अपारदर्शिता की जांच की जाये|

 

LIVE TV