रोड नहीं तो वोट नहीं! प्रतापगढ़ में लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी

प्रतापगढ़। चुनाव बहिष्कार 2019 का स्कूल पर लगा बैनर। चप्पे चप्पे पर लगा पोस्टर। पोस्टर बैनर पर लिखा सांसद विधायक मुर्दाबाद रोड नही तो वोट नही नेताओ का प्रवेश पूर्णतः वर्जित।

हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां गूंज रहा नारा। ग्रामीणों का आरोप नेता कहते वोट नही मिला इसलिए सड़क नही अब ग्रामीण कह रहे रोड नही तो वोट नहीं।

बीस गांव सड़क के अभाव का दंश झेल रहे ग्रामीणों का दावा प्रधानमंत्री तक ऑनलाइन शिकायत कर चुके है नही हो रही कोई सुनवाई। साल दो हजार तीन में एक सड़क बनी थी जो चलने लायक ही नहीं।

ये नजारा है प्रतापगढ़ लोकसभा के विश्वनाथगंज विधानसभा की मन्धाता ब्लाक के सहिजनपुर का। इस इलाके के बीस गांव से भी ज्यादा के लोग है प्रभावित।

यहां अपनादल भाजपा गठबंधन के सांसद है मुम्बई के उद्योगपति और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खासमखास हरिबंश सिंह है तो इसी गठबन्धन के विधायक है पड़ोसी जिले में नर्सिंगहोम संचालक सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के खासमखास डॉ. आरके वर्मा नितिन गडकरी और केशव मौर्य के जिम्मे सड़को के विकास जिम्मदारी है।

बावजूद इसके जिले में सड़कों की समस्या से जूझ रहे है इलाके के लोग। सूबे की कमान सम्हालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का फरमान जारी।

बिग बॉस कंटेस्‍टेंट प्रियांक शर्मा ने किया Neha Kakkar से फ्लर्ट, देखें वीडियों

किया था लेकिन बाद समय बढ़ाने के साथ मामले को भूल गए। आज हाइवे तो लकदक नजर आते है लेकिन अन्य सड़के लगभग खत्म हो चुकी है जिनपर चलना बहुत ही रिस्की है।

अब देखने वाली बात ये है कि कब तक इस उठ रही आवाज पर माननीयो तक पहुंचती है या फिर इनकी आवाज नक्कार खाने में तूती की आवाज की तरह दम तोड़ देगी।

LIVE TV