रोडवेज़ बस ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, दरोगा, सिपाही सहित मुलजिम की हुई मौत !
रिपोर्ट – अंशुल जैन
बदायूं : वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटा के पास एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने थाना बिसौली की पुलिस जीप को टक्कर मार दी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई |
मृतकों में बिसौली थाने में तैनात एक दरोगा एक सिपाही और एक मुलजिम है जबकि बिसौली थाने में ही तैनात दो अन्य दरोगा गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है |
जनपद के बिसौली थाने की पुलिस की जीप मुलजिम को रिमांड पर लेकर बदायूं से बिसौली जा रही थी ग्राम वन कोटा के पास पहुंचने पर सामने से आ रही रोडवेज की अनियंत्रित बस ने जीप में जोरदार टक्कर मार दी |
6 माह पूर्व हुए रेप में पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाई, पीड़िता ने की आत्मदाह की घोषणा !
जिससे उसमे सवार दरोगा शहदेव, कांस्टेबल सुधीर और एक मुलजिम कालीचरण की मौके पर ही मौत होगी | जबकि दरोगा सत्यसिंह और दरोगा विक्रम गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बरेली भेजा गया है |
वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना काफी दुखद रही है जो भी विधिक कार्यवाही होगी वह की जा रही है |