सपनों को मिली नई उड़ान, काबिलियत के दम पर मिलीं मनचाही नौकरियां

 रोजगार मेला लखनऊ। रोजगार की तलाश में भटक रहे नौजवानों के जीवन में रोजगार मेला ने नया मोड़ लाया है। इस मेले में स्टूडेंट्स ने अपनी काबिलियत के दम पर ढेरों नौकरियां हासिल की हैं। सरकार की तरफ से आयोजित किए गए रोजगार मेले का मंगलवार को पहला दिन रहा। बुधवार को भी यह मेला स्टूडेंट्स को नौकरियां उपलब्ध कराएगा।

सरकार के कौशल विकास मंत्रालय और नेशनल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर सोशल एक्शन फॉर वेलफेयर एंड कल्चरल एडवांसमेंट सोसायटी (स्वाका) द्वारा आयोजित रोजगार मेला में युवाओं के सपने साकार होने का सिलसिला शुरू हो गया है।

कॉल्विन तालुकेदार कॉलेज में आयोजित इस मेले में 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए। सुबह से ही यहां युवाओं की भीड़ जमा हो गई थी, जो कि लगातार बढ़ती ही गई। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आयोजित किए गए इस मेले में हेल्थ केयर, मीडिया एंटरटेनमेंट, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक, कृषि, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोबाइल और टेलीकॉम जैसे सेक्टर्स में 100 से अधिक कंपनियां नौकरियां लेकर आईं। अलग-अलग सेक्टर्स में 10वीं पास से लेकर ग्रैजुएट उम्मीदवारों के लिए यहां नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए गए।

LIVE TV