रैपिंग को युवाओं की नई भाषा मानते हैं रणवीर सिंह, कहा- रैपर आज के दौर के कवि हैं

गली बॉय से पूरे भारत में रैपिंग को लेकर अलग ही ट्रेंड सेट करने वाले रणवीर सिंह इन दिनों बदलावों को देखकर काफी खुश हैं. आलिया भट्ट के साथ इस फिल्म के जरिए उन्होंने हिप हॉप और रैप को मुख्यधारा में ला दिया है. इसका ऐसा असर हुआ कि लोकसभा चुनाव में  बीजेपी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए गली बॉय के गाने ‘आजादी’ पर एक पूरा गाना ही बना डाला. इसके बाद ये सिलसिला खत्म ही नहीं हुआ जैसे.आर्टिकल 15 और खानदानी शफाखाना जैसी फिल्मों में भी रैप के जरिए एक अलग संदेश देने की कोशिशें की गईं. तमाम बड़े उत्पादों के टीवी कमर्शियल भी रैप और हिप हॉप स्टाइल में ही बन रहे हैं.

ranveer singh

रैप को आगे बढ़ाने के लिए अपना खुद का म्यूजिक लेबल इंकइंक बनाने वाले गली बॉय हीरो रणवीर सिंह मनोरंजन जगत में आए इस नए बदलाव से काफी खुश हैं। वह कहते हैं, ‘हिंदुस्तानी रैप या कहें कि हिप हॉप का समय आ गया है और यह भारतीय संगीत का एक निहायत ही जरूरी धमाका रहा है। देश में संगीत के लिए ये एक दिलचस्प दौर है और घिसे पिटे गानों के रीमिक्स के दौर में रैप ताजगी प्रदान करने का एक बड़ा जरिया बन रहा है। हिंदुस्तानी रैप/हिप हॉप अब एक ढकी छुपी या बंद कमरों में होने वाली संगत नहीं है, बल्कि यह युवाओं की भाषा बन गई है।’

गूगल ने इन सभी टेलीकॉम कंपनियों की सेवाएं की बंद , वजह हैं बेहद गंभीर…

संगीत के क्षेत्र में नई सदी के इस सबसे बड़े बदलाव की वजह पूछे जाने पर रणवीर कहते हैं, ‘भारत ने हमेशा से ही काफी शानदार और ओरिजनल कंटेंट तैयार किया है और यह समय रैप/हिप हॉप के उन कलाकारों का है, जिनकी कविता क्रांति की बात कर रही है। वे हमारी पीढ़ी के कवि हैं और युवा उन्हें सुन रहे हैं।’ युवाओं की नई भाषा बन रही रैप इंडस्ट्री का ट्रेंडसेटर कहे जाने पर रणवीर इससे इंकार भी नहीं करते हैं, वह कहते हैं- ‘मुझे फिल्में और इंडस्ट्री पसंद है। मैं इंडस्ट्री लीडर के साथ ही इंडस्ट्री का चैंपियन भी बनना चाहूंगा।’

LIVE TV