रैंप पर ‘सारा अली खान’ ने बिखेरा का जलवा, चीयर करने पहुंचे भाई इब्राहिम और कार्तिक

इन दिनों दिल्ली में इंडियन कुट्यॉर वीक  फैशन शो चल रहा है। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्रियों में मलाइका अरोड़ा से लेकर कृति सैनन, कियारा आडवाणी रैंप वॉक पर उतरीं। साथ ही सारा अली खान ने भी इस फैशन शो में रैंप वाक करके जल्वे बिखेरे|

रैंप पर 'सारा अली खान' ने बिखेरा का जलवा, चीयर करने पहुंचे भाई इब्राहिम और कार्तिक

हाल ही में दिल्ली में हुए फैशन शो ‘इंडियन कुट्यॉर वीक 2019’ में सारा अली खान मुंबई से दिल्ली, ताज पैलेस होटल में चल रहे फैशन शो में रैंप वॉक करती नजर आईं।

भारतीयों के लिए तैयार हुई खाने में  पोषक तत्वों की अनुमानित औसत जरूरत और मात्रा

आज कल बॉलीवुड गलियारों में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रिलेशनशिप के चर्चे जोरों पर हैं. हर जगह सारा और कार्तिक को एक साथ देखा जाता है. दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है. लेकिन ना सिर्फ सारा संग बल्कि उनके भाई इब्राहिम अली खान संग भी कार्तिक का स्पेशल बॉन्ड है.

सारा अली खान शुक्रवार को फैशन शो में रैंप पर उतरीं. यहां उन्होंने अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे. गोल्डन कलर के लहंगे में सारा बेहद स्टनिंग दिखीं.

इब्राहिम और कार्तिक

सारा के भाई इब्राहिम और कार्तिक भी उन्हें चीयर करने पहुंचे. इवेंट की फोटोज में कार्तिर और इब्राहिम की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.

https://www.instagram.com/p/B0Y3cPUHKRq/

कार्तिक ब्लैक कलर की जैकेट और डेनिम जीन्स में दिखे. वहीं अब्राहिम ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. तस्वीरें में उनकी केमिस्ट्री साफ झलक रही है.

लड़की के बाथरूम में दोस्त ने लगाया हिडेन कैमरा, रिकॉर्ड किया न्यूड वीडियो, फिर हुआ ये खुलासा !

बता दें कि फिल्म मेकर करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन पर अपने क्रश का खुलासा किया था. इसके बाद रणवीर सिंह ने एक अवॉर्ड नाइट में दोनों को इंट्रोड्यूस कराया. तभी से सारा और कार्तिक सुर्खियों में हैं.

वर्क फ्रंट पर कार्तिक और सारा, इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिल्म 2009 में आई फिल्म लव आजकल की सीक्वल है.

LIVE TV