प्रधानमंत्री ने बदल लिया अपना घर, अब इस पते पर रहेंगे पीएम मोदी…
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी स्थित रेस कोर्स रोड का नाम आज बदल कर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया। इसी मार्ग पर प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास स्थित है। एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई, जिसमें नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अध्यक्ष नरेश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मीनाक्षी लेखी मौजूद थीं। लेखी नई दिल्ली क्षेत्र से सांसद हैं।
केजरीवाल ने कहा, “हमने एकमत से रेस कोर्स रोड का नाम लोक कल्याण मार्ग रखने का फैसला किया है।”
लेखी ने कहा, “हम लोक कल्याण के लिए राजनीति में शामिल हुए हैं। चाहे वह अरविंद जी हों, मैं या भारत के प्रधानमंत्री हों, हम सभी लोक कल्याण के लिए राजनीति में आए हैं। लोक कल्याण से बढ़कर कुछ नहीं है, इसलिए इसका यही नाम रखा जाना चाहिए।”
उन्होंने साथ ही कहा कि यह फैसला बिना किसी राजनीतिक मंशा के एकमत से लिया गया है।
उन्होंने कहा, “नाम में कोई भी बदलाव कानूनी प्रक्रिया के तहत किया जाता है। अरविंद जी जहां रहते हैं, वह उस मार्ग का नाम नहीं बदल सकते। इसी प्रकार प्रधानमंत्री भी ऐसा नहीं कर सकते। यह किसी की व्यक्तिगत इच्छा की बात नहीं है, बल्कि कोई अधिकृत तंत्र ही यह (नाम में बदलाव) कर सकता है।”
लेखी ने कहा, “इस मामले में एनडीएमसी के पास ऐसा करने का पूरा अधिकार है और उसने एक सम्मानजनक फैसला लिया है। यह फैसला सर्वसम्मति से और बिना किसी राजनीतिक मंशा से लिया गया है।”
एनडीएमसी अध्यक्ष ने कहा, “एनडीएमसी के पास किसी भी सार्वजनिक मार्ग का नाम बदलने की शक्ति है, इसलिए राज्य (दिल्ली सरकार) या केंद्र सरकार के पास कोई प्रस्ताव भेजने की जरूरत नहीं है। एक बार परिषद द्वारा फैसला लिए जाने के बाद उसे विधिवत अधिसूचित किया जाएगा।”