नशा,पार्टी और रेड ! पुलिस ने गिरफ्तार किये नशे में झूमते लड़के-लड़कियां ….

नोएडा : 4 मई की रात्रि में 11 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर को जानकारी प्राप्त हुई कि थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 135 में रेव पार्टी फार्म हाउस में चल रही है ।

इस सूचना पर पुलिस की अन्य टीमें  जिनमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/अपर पुलिस अधीक्षक नगर/स0पु0अ0-क्षेत्राधिकारी प्रथम/सहायक पुलिस अधीक्षक(प्रशि0)/स्टार टू टीम/स्वाट टीम 1 एवं 2 तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 39 आदि को लेकर उक्त फार्म हाउस में रेड की गई |

तो वहां पाया गया कि बिना किसी विधिक अनुमति के बड़ी संख्या में लड़के-लडकियों को नशा परोसा जा रहा है| जिसके अन्तर्गत शराब, हुक्के आदि को मौके से जब्त किया गया |

कुल 161 लडकें एवं 31 लड़कियां गिरफ्तार की गयी । गिरफ्तार किये गये लडके-लड़कियां अधिकतर दिल्ली तथा अन्य जनपदों के रहने वाले हैं |

प्रारम्भिक पूछताछ में यह भी तथ्य प्रकाश में आयें हैं कि इस रेव पार्टी के आयोजकों द्वारा लडके-लडकियों को सोशल मीडिया आदि के माध्यम से बताया जाता था तथा कई लड़कियां बाहर से ग्राहकों के मनोरंजन के लिए बुलाई जाती थीं |

उन्हें इसके लिए एक हजार रुपये प्रति इवेन्ट के हिसाब से दिया जाता था तथा जो लड़कियां ग्राहकों से ज्यादा पैसा पार्टी में खर्च कराती थीं, उनको 10 प्रतिशत प्रति इवेन्ट के हिसाब से अतिरिक्त पैसा दिया जाता था ।

आयोजकों के पास शराब एवं मादक पदार्थ परोसे जाने के संबंध में कोई विधिक अनुमति नहीं थी । मौके से यूपी के बाहर दिल्ली एवं हरियाणा की शराब भी बरामद हुई है । पार्टी के स्थान से 39 गाड़ियाँ और 9 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं |

इंसानियत की हद पार, पांच साल की मासूम बच्ची को बनाया गया हवस का शिकार !

गिरफ्तार हुए मुख्य आयोजको का विवरण निम्नवत हैः-

1.अमित त्यागी पुत्र राजेन्द्र सिंह त्यागी निवासी गाँव मन्डौली म0नं0 22 दिल्ली-93

 

2.कपिल सिंह भाटी पुत्र बिजेन्द्र सिंह भाटी निवासी राहुल विहार गली नं0 1 एनएच-24 विजयनगर, गाजियाबाद।

 

3.पंकज शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी के 21/19 गली नं0-15 वेस्ट गोण्डा भजनपुरा दिल्ली-53

 

4.अदनान पुत्र सरताज अहमदनिवासी आजाद मार्केट बडा हिन्दुराव पक्की गली 6202 मकान, दिल्ली-6

 

5.बालेश कोहली पुत्र रमन सिंह कोहली निवासी प्लाट नं0 250 विपिन गार्डन नियर द्विवारिका मोड दिल्ली-59

 

बरामदगी का विवरण निम्नवत हैः-

  1. 05 बड़े हुक्के
  2. 26 छोटे हुक्के
  3. लगभग 112 बोतल बियर भरी हुई |
  4. लगभग 30 शराब की बोतल भरी हुई
  5. डीजे सिस्टम
  6. डेल ब्रांड का लेपटॉप
  7. 05 पैकेट स्मोकर कोल
  8. 11 पैकेट हुक्के व तम्बाकू के
  9. मोबाइल फोन व गाड़ियाँ

 

उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे स्थानीय पुलिस की संलिप्तता के संबन्ध मे पुलिस अधीक्षक नगर को जांच दी गयी है। शीघ्र ही उस पर कार्यवाही की जायेगी।

 

LIVE TV